‘तुम्हारे लिए रजाई-गद्दा मंगवा दूं’, टीचर ने सबके सामने कसा तंज तो स्कूल की छत से कूद गई छात्रा, परिजनों का आरोप शिक्षक लगातार कर रहा था ऐसा काम
girl jumped from Cantonment Board school roof: कानपुर से इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के छावनी बोर्ड के
girl jumped from Cantonment Board school roof in Kanpur
Girl jumped from Cantonment Board school roof: कानपुर से इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के छावनी बोर्ड के स्कूल के अंदर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दसवीं की छात्रा स्कूल की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की। छात्रा को उसके क्लास टीचर ने सभी छात्राओं के सामने यह कहकर बेइज्जत किया था कि ‘तुम्हारे लिए स्कूल में रजाई-गद्दा मंगवा दे।’ इस कमेंट के बाद छात्रा ने टीचर से माफी मांगी और फिर छत से छलांग लगा दी। हादसे की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
Rad More: फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए अमेरिका जारी करेगा अतिरिक्त वीजा, 64,716 H-2B वीजा होंगे जारी
बताया जाता है कि कानपुर में छावनी बोर्ड के एक स्कूल में टीचर ने 10वीं की छात्रा को क्लास में सबके सामने बेइज्जती की थी। इससे आहत छात्रा ने स्कूल की छत से छलांग लगा दी। छात्रा को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब स्कूल प्रशासन छात्रा की ही गलती मान रहा है।
Kanpur news: घायल अवस्था में रोते हुए छात्रा ने आरोप लगाया कि मेरे टीचर अक्सर क्लास की मॉनिटर छात्रा के कहने पर मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं। क्लास के बाहर घंटों खड़ा करके बेइज्जत करते हैं, मैंने प्रिंसिपल से शिकायत की लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आज टीचर ने फिर मेरी बेइज्जती की।
वहीं छात्रा की मां का कहना है, ‘क्लास टीचर ने मेरी बेटी से कहा कि रजाई-गद्दा तुम्हारे लिए मंगवा दे, इसी से मेरी बेटी क्लास की छत से कूद गई।’ इस मामले में छावनी बोर्ड के टीचर घनश्याम कहा कि छात्रा हमेशा हेकड़ी में बात करती थी और मैं उसको प्रिंसिपल के पास लेकर आया था पर वो वहां न जाकर ना जाने कैसे कूद गई। मामले में स्कूल प्रिंसिपल नीता ने छात्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका टीचरों से बात करने का तरीका सही नहीं था। वह कैसे कूद गई? पता नहीं, मुझे छात्रा ने आकर सूचना दी, उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत ठीक है।

Facebook



