घर छोड़कर गई लड़की दिल्ली पुलिस की मदद से परिवार से मिली

घर छोड़कर गई लड़की दिल्ली पुलिस की मदद से परिवार से मिली

घर छोड़कर गई लड़की दिल्ली पुलिस की मदद से परिवार से मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 23, 2021 11:34 am IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) पढ़ाई को लेकर अपनी मां की लगातार डांट से परेशान होकर 12 वर्षीय लड़की दक्षिण दिल्ली के अपने घर से चली गई लेकिन दिल्ली पुलिस की मदद से वह अपने परिवार से मिल गई।

पुलिस के मुताबिक, नाबालिक लड़की दिल्ली से एक ट्रेन से उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंच गई। मामला सामने तब आया जब लड़की की मां ने 18 जून को संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के पास मोबाइल फोन था लेकिन फोन बंद है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले दिन लड़की की मां ने सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) जय सिंह को बताया कि उन्हें शांति देवी नाम की महिला ने फोन करके बताया कि उन्हें उनकी बेटी इटावा रेलवे स्टेशन पर मिली है।

 ⁠

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, “ हमारी टीम इटावा पहुंच गई लेकिन महिला का फोन बंद आ रहा था। तकनीकी सहायता और स्थानीय लोगों की मदद से हमारी टीम ने शांति देवी का पता लगा लिया।”

उन्होंने कहा कि टीम शांति देवी के घर पहुंची और 20 जून को लापता लड़की को बरामद कर लिया। डीसीपी ने बताया कि जब देवी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लड़की उन्हें इटावा रेलवे स्टेशन पर मिली थी और वह उसे अपने साथ घर ले आई थी और उसकी मां को इसकी सूचना दे दी थी। ठाकुर ने बताया कि उनका फोन पुराना है, इसलिए बंद हो गया था।

उन्होंने बताया, “लड़की ने कहा कि उसने अपना घर इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह एक टिकटॉक स्टार बनना चाहती थी और उसकी मां उसे पढ़ाई को लेकर डांटती थी। फिर उसने दिल्ली से ट्रेन पकड़ी और इटावा पहुंची लेकिन वह डर गई और देवी के साथ उनके घर चली गई।”

भाषा

नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में