Girlfriend-Boyfriend Live Romance in Train: ‘ट्रेन को बना दिया ओयो’, यात्रियों के बीच गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने किया खुल्लम-खुल्ला रोमांस, बगल की सीट वालों ने लाइव देखी पूरी फिल्म

Girlfriend-Boyfriend Live Romance in Train: 'ट्रेन को बना दिया ओयो', यात्रियों के बीच गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने किया खुल्लम-खुल्ला रोमांस, बगल की सीट वालों ने लाइव देखी पूरी फिल्म

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 10:25 AM IST

Girlfriend-Boyfriend Live Romance in Train: 'ट्रेन को बना दिया ओयो', यात्रियों के बीच गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने किया खुल्लम-खुल्ला रोमांस / Image Source: viral Video

HIGHLIGHTS
  • ट्रेन में युवक-युवती के खुल्लम-खुल्ला रोमांस का वीडियो
  • लोग ट्रेन को भी 'ओयो' बना रहे हैं
  • एक अन्य यूजर ने इसे "Oyo का खर्चा बचाता हुआ एक बेरोजगार युवा" कहकर तंज कसा

This browser does not support the video element.

नई दिल्ली: Girlfriend-Boyfriend Live Romance in Train इन दिनों सार्वजनिक जगहों पर रोमांस करते हुए युवक युव​तियों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रेन की बर्थ पर युवक युवती खुलेआम रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर यूजर भड़क गए हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Read More: Rajasthan Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, चार महिलाओं की मौत, दो अन्य की हालत गंभीर

‘Oyo का खर्चा बचाता हुआ एक बेरोजगार युवा

Girlfriend-Boyfriend Live Romance in Train Couple Romance in Train, इसी बीच दिव्या कुमारी नामक युजर ने इसकी फोटो अपने एक्स एकाउंट में शेयर की है। साथ ही लिखा कि ‘ऐसे लोगों ने अब ट्रेन को भी oyo बना दिया’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘Oyo का खर्चा बचाता हुआ एक बेरोजगार युवा, जेब में हजार रुपए न होने की वजह से ट्रेन में ही वनडे मैच खेलने लगा, जिसका पब्लिक ने वीडियो बना लिया, ट्रेन में ऐसी हरकतों का मैं विरोध करती हूं, ट्रेन यात्रा के लिए है इसे यात्रा के लिए ही रहने दें, आप लोग इसका समर्थन करते हो विरोध?

कहीं भी शुरू हो जा रहे हैं लोग

इनकी पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा – गर्मी झेली नहीं जा रही हैं, इन लोगों से कहीं भी शुरू हो जा रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘लोगो को क्या हो गया ट्रेन में नीचे के बेड पर और खुले पब्लिक के सामने’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ट्रेन में ऐसी हरकतों का विरोध करना चाहिए और होना भी चाहिए ट्रेन यात्रा के लिए है इसे यात्रा के लिए ही रहने दे बिल्कुल सही बात है। मैं सार्वजनिक जगह पर इस तरह के कार्य को और के इस प्रचार प्रसार दोनों का विरोध करता हूं।

Read More: LIC AAO Recruitment 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, 9 सितंबर से पहले करें अप्लाई 

वीडियो में "क्या" दिख रहा है?

वायरल वीडियो में एक युवक-युवती ट्रेन की बर्थ पर सबके सामने रोमांस करते दिख रहे हैं।

वीडियो पर "लोगों" ने कैसी प्रतिक्रिया दी है?

वीडियो देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया है।

क्या यह वीडियो "भारत" का है?

हाँ, वायरल वीडियो में दिख रही ट्रेन भारतीय रेलवे की है, जिससे यह पता चलता है कि यह घटना भारत में हुई है।

यूजर ने "ट्रेन" को 'Oyo' क्यों कहा है?

यूजर ने आपत्तिजनक हरकतों के कारण ट्रेन को 'ओयो' कहा है, जो आमतौर पर होटलों के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द है।

वीडियो "किस" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है?

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुआ है।