LIC AAO Recruitment 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, 9 सितंबर से पहले करें अप्लाई
LIC AAO Recruitment 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, 9 सितंबर से पहले करें अप्लाई
(LIC AAO Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
- आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2025 है, जल्दी करें।
- कुल 841 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- आयु सीमा 21 से 30 वर्ष, आरक्षित वर्गों को छूट।
नई दिल्ली: LIC AAO Recruitment 2025: LIC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, LIC AAO 2025 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास केवल 3 दिन का समय बाकी है। आखिरी तारीख 9 सितंबर 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 841 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें, ताकि मौका न छूटे।
841 पदों पर होगी भर्ती
LIC AAO Recruitment 2025: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुसल उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अब केवल 9 सितंबर तक का ही समय शेष है। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत AAO और AE के कुल 841 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं , वे LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देन न करें, समय सीमित है।
आयु सीमा
LIC AAO Recruitment 2025: LIC असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO)और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पासत भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE, BTech या अन्य निर्धारित योग्यताएं होना आवश्यक है। तभी वे आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो परीक्षाओं से किया जाएगा। जिसमें पहला प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में रीजिनिंग, गणित (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) और अंग्रेजी विषय से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा के बाद ही अंतिम चयन होगा।
ऐसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले LIC की आधिकारिकत वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘LIC AAO Application’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अकाउंट में लॉगिन करें।
- जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और सभी जानकारी ध्यान से जांच लें।
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Facebook



