सज-धजकर घोड़ी पर चढ़ने जा रहा दूल्हा, तभी मंडप में आ पहुंची प्रेमिका, फिर कटा जमकर बवाल…

सज-धजकर घोड़ी पर चढ़ने जा रहा दूल्हा, तभी मंडप में आ पहुंची प्रेमिका : Girlfriend Comes on Mandap Before Groom is Going to Barati

सज-धजकर घोड़ी पर चढ़ने जा रहा दूल्हा, तभी मंडप में आ पहुंची प्रेमिका, फिर कटा जमकर बवाल…

Girlfriend Comes on Mandap

Modified Date: February 18, 2023 / 04:49 pm IST
Published Date: February 18, 2023 4:49 pm IST

Girlfriend Comes on Mandap भारत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। विभिन्न मुहूर्तों में देश भर में कई शादियां हो रही है। इसी के साथ शादियों से संबंधित कई खबरें वायरल होनी भी शुरू हो गई। इसी बीच अब बिहार के बक्सर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बारात निकलने से पहले नाबालिग प्रेमिका दूल्हे के घर के आ गई। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। मामला थाने तक पहुंच गया।

Read More : पाकिस्तान की सबसे बड़ी ‘वेश्या मंडी’ पर फिल्म बना रहे है भंसाली, दिल जीत लेगा पहला लुक 

Girlfriend Comes on Mandap मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहेजी डेरा निवासी स्वर्गीय मुक्ति चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी (22 वर्षीय) का रिश्ता डुमरांव के युवती से ही तय हुआ था। लड़की वालों ने 12 फरवरी 2023 को तिलक भी चढ़ा दिया है। अब दोनों की शादी होनी थी। इसी बीच बारात निकलने से पहले बारात निकलने से पहले नाबालिग प्रेमिका दूल्हे के घर के आ गई। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। हालांकि पुलिस के समझौते के बाद युवक अपनी प्रेमिका के साथ शादी के लिए राजी हो गया, लेकिन प्रेमिका के नाबालिग होने के कारण युवक को एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ जिस लड़की से युवक की शादी होने वाली थी, वह अपनी हाथों में मेहंदी लगा बारात आने की इंतजार ही करती रह गई। वहीं पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़की पक्ष भी थाने पहुंच लड़का पक्ष से तिलक में दिए गए सामान और तैयारी का खर्च मांगने लगे, जिसपर सहमति भी बन गई।

 ⁠

Read More : Junior Assistant Vacancy: जूनियर असिस्टेंट सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन

ऐसे शुरू हुआ था प्यार का सिलसिला

दरअसल उमेश चौधरी की फुआ का ससुराल UP के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र स्थित कोटिया गांव में है, जहां उमेश आता जाता था। इस दौरान 2021 में पड़ोस की रहने वाली लड़की और उमेश के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर दोस्ती प्यार में बदल गया और बात शादी तक पहुंच गई। वहीं कुछ महीने बाद लड़की अपने पिता के पास दिल्ली चली गई। वहां वह एक कंपनी में काम भी करती थी, यहां तक कि लड़के को अपना पेमेंट तक भेजती थी। नाबालिग प्रेमिका का कहना है कि शादी का झांसा देकर इसने हमारे साथ शारीरिक सम्बंध भी बनाया। अचानक 15 फरवरी को हमे पता चला कि उसका प्रेमी शादी करने जा रहा है, तभी वह अपनी मां के साथ यहां पहुंच गई और उमेश की शादी रुक गई, लेकिन लड़की की उम्र अभी 17 वर्ष ही है, जिससे दोनों की शादी एक साल बाद करवाने की रजामंदी बनी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।