गोवा विस सत्र: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों को दी जाएगी बधाई

गोवा विस सत्र: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों को दी जाएगी बधाई

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 02:10 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 02:10 PM IST

पणजी, 20 जुलाई (भाषा) गोवा विधानसभा का 15 दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र के पहले दिन सदन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सशस्त्र बलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बधाई देगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ इस वर्ष सात मई को पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

सदन की वेबसाइट पर प्रकाशित एजेंडा के अनुसार, सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन गोवा विधानसभा प्रधानमंत्री मोदी को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए और सशस्त्र बलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता के लिए बधाई देगी।

एजेंडा के मुताबिक सदन रोमन कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर पोप लियो 14वें को भी बधाई देगा।

सदन पिछले महीने अहमदाबाद एअर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर शोक व्यक्त करेगा।

सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के वित्तीय अनुदानों की मांगों को पारित किया जाएगा, साथ ही कुछ विधेयकों को भी पारित किया जाएगा और प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के प्रवक्ता कृष्ण दाजी साल्कर ने कहा कि सरकार जनहित में महत्वपूर्ण विधेयक पारित करने को तैयार है।

उन्होंने बताया कि प्रमोद सावंत सरकार सक्रिय रूप से लोगों के लिए काम कर रही है और सुशासन प्रदान कर रही है।

हालांकि, विपक्षी विधायकों ने कहा कि वे सत्र के दौरान कथित भ्रष्टाचार और अक्षमता के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे।

विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ ने एक बयान में कहा, ‘विधानसभा सत्र के संक्षिप्त कार्यक्रम के बावजूद, मैंने और राज्य के हित में काम कर रहे अन्य विपक्षी विधायकों ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करने और महत्वपूर्ण सवाल उठाने की योजना बनाई है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, लेकिन सरकार आयोजन करने और कमीशन वसूलने में व्यस्त है।

भाषा योगेश शोभना

शोभना