गोेवा में कांग्रेस ने फिर पेश किया सरकार बनाने का दावा, भाजपा ने बुलाई विधायकों की बैठक

गोेवा में कांग्रेस ने फिर पेश किया सरकार बनाने का दावा, भाजपा ने बुलाई विधायकों की बैठक

  •  
  • Publish Date - March 16, 2019 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

गोवा: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एक बार फिर गोंवा की सियासत में उथल-पुथल मच गई है। गोवा में कांग्रेस ने एक बार फिर सराकार बनाने का दावा किया है। कांग्रेस के दावे के बाद भाजपा ने तत्काल अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरु हो गई है।

कांग्रेस ने गोवा के राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार अल्पमत में है और राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी होगी और उसे चुनौती दी जाएगी।

गौरतलब है कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का शनिवार सुबह स्वाथ्य बिगड़ गया था। इसके बाद से सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। फिलहाल अभी सीएम पर्रिकर डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत अभी स्थिर है।