रेलवे का नया कारनामा, तय वक़्त से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंची ये एक्सप्रेस फिर 5 मिनट में रवाना भी.. छूटे यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

रेलवे का नया कारनामा, तय वक़्त से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंची ये एक्सप्रेस फिर 5 मिनट में रवाना भी.. छूटे यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

Goa Express reached the station 90 minutes early

Modified Date: July 28, 2023 / 05:45 pm IST
Published Date: July 28, 2023 5:45 pm IST

महाराष्ट्र: पिछले कुछ वक़्त से रेलवे में ट्रेनों की लेटलतीफी से पूरा देश परेशान हैं। लगभग सभी राज्यों में रेलवे का टाइम टेबल गड़बड़ाया हुआ हैं। (Goa Express reached the station 90 minutes early) सभी जगहों पर देखा जा रहा हैं कि यात्री ट्रेन अपने तय समय से घंटे या दो घंटे ही नहीं बल्कि एक-एक दिन तक देर से स्टेशन पहुँच रहे हैं। लेकिन गोवा एक्सप्रेस के साथ एक अलग ही मामला सामने आया है। देर होने के बजाये वह तय वक़्त से 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुँच गई और फिर महज पांच मिनट के ठहराव के बाद रवाना भी हो गई। नतीजन 45 यात्री ट्रेन पर सवार ही नहीं हो पाएं। जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया।

धार्मिक नगरी में नाबालिग से अधर्म! रेप के बाद दरिंदों ने दांतों से नोचा, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

बताया गया कि दिल्ली जा रही वास्को डी गामा निज़ामुद्दीन-गोवा एक्सप्रेस रेलवे की बड़ी चूक के चलते 90 मिनट पहले रवाना हो गई। इसका खामियाजा उन 45 यात्रियों को भुगतना पड़ा, जो मनमाड जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। रूट डायवर्जन के बाद ट्रेन आश्चर्यजनक रूप से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंची और फिर तुरंत रवाना हो गई, जिससे अनजान यात्री स्टेशन पर फंसे रह गए। आमतौर पर सुबह 10.35 बजे पहुंचने वाली गोवा एक्सप्रेस गुरुवार को सुबह 9।05 बजे मनमाड जंक्शन पहुंच गई। इससे पहले कि अधिकांश यात्री सुबह 9.45 बजे तक स्टेशन पहुंच पाते, उन्हें क्या पता था कि उनकी ट्रेन पहले ही निकल चुकी थी।

 ⁠

भूस्खलन प्रभावित लोगों को यहां की राज्य सरकार देगी घर, सीएम ने किया ऐलान

परेशान यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक से इस पर जवाब मांगा और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की मांग की। इस पूरे प्रकरण पर मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि गोवा एक्सप्रेस, आम तौर पर मनमाड के रास्ते में मिराज, पुणे और दौंड से होकर गुजरती है। (Goa Express reached the station 90 minutes early) रूट डायवर्जन के चलते ट्रेन रत्नागिरी, पनवेल, कल्याण और नासिक रोड के रास्ते गई थी। हैरान कर देने वाले बदलाव के चलते ट्रेन सुबह 9.05 बजे जल्दी पहुंच गई। हालांकि इसकी रूटीन टाइमिंग तक ट्रेन को रोका जाना चाहिए था, लेकिन इसकी अनदेखी की गई।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown