गोवा में कोविड-19 के 144 नए मामले आए, 213 संक्रमण मुक्त हुए

गोवा में कोविड-19 के 144 नए मामले आए, 213 संक्रमण मुक्त हुए

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

पणजी, 24 जुलाई (भाषा) गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 144 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,416 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में किसी की मौत दर्ज नहीं की गई है और गोवा में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3,126 पर स्थिर है जबकि गत 24 घंटे के दौरान 213 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि गोवा में अबतक 1,66,052 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,238 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि गोवा में गत 24 घंटे के दौरान 5,991 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अबतक राज्य में कुल 10,27,335 नमूनों की जांच की गई है।

भाषा धीरज माधव

माधव