गोवा: मंडोवी नदी के किनारे भव्य परेड के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन
गोवा: मंडोवी नदी के किनारे भव्य परेड के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन
पणजी, 11 नवंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को पणजी में कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2025 के उद्घाटन समारोह में मंडोवी नदी के किनारे एक भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश की समृद्ध फिल्म संस्कृति प्रदर्शित की जाएगी।
आईएफएफआई 2025 का आयोजन 20 से 28 नवंबर 2025 तक पणजी के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने महोत्सव की मेजबानी करने वाली एजेंसियों ‘डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल’ और ‘एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा’ के अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों की समीक्षा की।
सावंत ने पत्रकारों से कहा कि 20 नवंबर को फिल्म कंपनियों और अन्य उद्योग हितधारकों की झांकियों सहित एक विशेष परेड निकाली जाएगी।
परेड पुराने सचिवालय भवन के पास से शुरू होगी और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) भवन पर समाप्त होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्घाटन समारोह ईएसजी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 2,500 अतिथियों के बैठने की व्यवस्था है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



