गोवा: छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में एमबीबीएस छात्र पर मामला दर्ज

गोवा: छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में एमबीबीएस छात्र पर मामला दर्ज

गोवा: छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में एमबीबीएस छात्र पर मामला दर्ज
Modified Date: May 26, 2025 / 12:30 am IST
Published Date: May 26, 2025 12:30 am IST

पणजी, 25 मई (भाषा) गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र के खिलाफ डेंटल कॉलेज के छात्रावास में कथित रूप से घुसने और नहाते समय छात्राओं का वीडियो बनाने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अगासैम पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शनिवार को छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों कॉलेज पणजी के पास बम्बोलिम गांव में एक दूसरे के बगल में स्थित हैं। उन्नीस मई को रात 9.45 बजे से 10 बजे के बीच आरोपी छात्रावास की इमारत के परिसर में जबरन घुस आया और नहाती हुई छात्राओं का अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की।’’

 ⁠

भाषा देवेंद्र आशीष

आशीष


लेखक के बारे में