गोवा नाइटक्लब आग : अरपोरा-नागोवा सरपंच पुलिस के सामने पेश हुए
गोवा नाइटक्लब आग : अरपोरा-नागोवा सरपंच पुलिस के सामने पेश हुए
पणजी, 12 दिसंबर (भाषा) गोवा में ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में लगी आग के सिलसिले में गिरफ्तारी से स्थानीय अदालत से अंतरिम सुरक्षा प्राप्त करने के बाद अरपोरा-नागोवा के सरपंच रोशन रेडकर अंजुना पुलिस थाने में पेश हुए।
रेडकर और तत्कालीन पंचायत सचिव रघुवीर बागकर ने बृहस्पतिवार को पणजी स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की थी।
अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिकाओं की सुनवाई शुक्रवार के लिए स्थगित कर दी है।
राज्य सरकार ने बागकर समेत दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जिनकी पहचान शमिला मोंटेइरो (तत्कालीन सदस्य सचिव, गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) और सिद्धि हलर्नकर (तत्कालीन पंचायत निदेशक) के रूप में की गई।
रेडकर अंतरिम राहत प्रदान करने वाले अदालत के आदेश के साथ बृहस्पतिवार रात को अंजुना पुलिस के समक्ष पेश हुए।
रेडकर के साथ आए उनके वकील ने अंजुना पुलिस थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यहां पुलिस को आदेश की एक प्रति सौंपने आए हैं। हमने उन्हें बता दिया है कि हम उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं।’’
रेडकर ने कहा कि वह घटना की जांच में पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं।
गोवा में नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत के बाद भारत से भागे उसके मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया जारी है।
छह दिसंबर को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के तुरंत बाद लूथरा बंधु थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे।
भाषा रवि कांत रवि कांत सुरभि
सुरभि

Facebook



