गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: खोसला के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: खोसला के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: खोसला के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू
Modified Date: December 20, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: December 20, 2025 12:01 pm IST

पणजी, 20 दिसंबर (भाषा) गोवा पुलिस ने नाइट क्लब अग्निकांड में आरोपी ब्रिटिन के नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी।

अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में छह दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर क्लब के कर्मचारी थे।

अधिकारी ने बताया कि खोसला घटना के समय गोवा में ही था और संभवतः अगले दिन ब्रिटेन फरार हो गया था।

 ⁠

उन्होंने कहा, “हमने उसे ब्रिटेन से यहां लाने के लिए ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के साथ आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।”

माना जाता है कि खोसला अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के मालिकों में से एक है। जिस जमीन पर नाइटक्लब बनाया गया था, उसे खोसला को पट्टे पर दिया गया था। खोसला का जमीन के मूल मालिक प्रदीप घाडी अमोणकर के साथ पुराना कानूनी विवाद है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “आग लगने के समय खोसला गोवा में था। हालांकि, बाद में वह संभवतः सात दिसंबर को ब्रिटेन भाग गया।”

पुलिस अब तक नाइट क्लब मालिकों सौरभ लूथरा, गौरव लूथरा और अजय गुप्ता समेत आठ लोगों और पांच अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में