Bilaspur CRPF Jawan Accident: कोरबा के CRPF जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत.. छुट्टी मनाने लौटा था जम्मू से.. पीछे बैठे शख्स ने बताया कैसे हुआ हादसा..
Bilaspur CRPF Jawan Accident: हादसे में मौके पर ही CRPF जवान मनीष की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार उनके परिचित उदय गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वर्तमान में CRPF जवान की पोस्टिंग श्रीनगर में थी।
Bilaspur CRPF Jawan Accident || Image- IBC24 News File
- छुट्टी पर आए CRPF जवान की मौत
- लालखदान ओवरब्रिज के पास हादसा
- अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
Bilaspur CRPF Jawan Accident: बिलासपुर: जिले के तोरवा थाना इलाके में एक CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे में जवान का एक परिचित भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे की बात कही जा रही है।
लालखदान के पास हादसे में गंवाई जान
यह मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है, जहां कोरबा जिले के हरदीबाजार, डबरी निवासी CRPF जवान मनीष कुमार आदिले छुट्टी में बिलासपुर आए हुए थे। बताया जा रहा है कि स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान लालखदान ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
श्रीनगर में थी मनीषा की पोस्टिंग
Bilaspur CRPF Jawan Accident: हादसे में मौके पर ही CRPF जवान मनीष की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार उनके परिचित उदय गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वर्तमान में CRPF जवान की पोस्टिंग श्रीनगर में थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



