गोवा नाइट क्लब आग: तीन वरिष्ठ सरकारी अधिकारी निलंबित

गोवा नाइट क्लब आग: तीन वरिष्ठ सरकारी अधिकारी निलंबित

गोवा नाइट क्लब आग: तीन वरिष्ठ सरकारी अधिकारी निलंबित
Modified Date: December 7, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: December 7, 2025 10:16 pm IST

पणजी, सात दिसंबर (भाषा) गोवा सरकार की तत्कालीन पंचायत निदेशक समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नाइट क्लब में आग लगने की घटना के सिलसिले में रविवार को निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि तत्कालीन पंचायत निदेशक को क्लब को 2023 में परिचालन शुरू करने की अनुमति देने में उनकी भूमिका के लिए निलंबित किया गया।

नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें पांच पर्यटकों और 20 कर्मचारियों सहित 25 लोगों की जान चली गई।

 ⁠

निलंबित अधिकारियों में तत्कालीन पंचायत निदेशक सिद्धि तुषार हरलंकर, डॉ. शमिला मोंटेइरो, तत्कालीन सदस्य सचिव, गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत अरपोरा-नागोआ रघुवीर बागकर शामिल हैं।

भाषा अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में