कांग्रेस की गोवा इकाई ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ प्रदर्शन किया; प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया

कांग्रेस की गोवा इकाई ने 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन किया; प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 05:30 PM IST

पणजी, 12 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की गोवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया और निर्वाचन आयोग पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पाटकर, विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ और विधायक अल्टोन डी’कोस्टा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने यहां कांग्रेस भवन से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर मार्च शुरू किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया।

यह प्रदर्शन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव में धांधली के दावे के बाद पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा है।

पत्रकारों से बातचीत में अलेमाओ ने कहा कि सरकार ‘निर्वाचन आयोग को नियंत्रित कर रही है’ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में कथित हेरफेर के पीछे ‘पूरी मिलीभगत को उजागर’ कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘पारदर्शिता और जवाबदेही के बिना वोटों को हटा दिया गया। निर्वाचन आयोग इस जानकारी को सार्वजनिक करने या इसे उच्चतम न्यायालय के साथ साझा करने से भी इनकार कर रहा है। आयोग भाजपा सरकार का हिस्सा बन गया है।’

उन्होंने दावा किया कि शांतिपूर्ण मार्च निकालने के बावजूद प्रदर्शनकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने से रोका गया।

पाटकर ने कहा कि पार्टी गोवा में अपना आंदोलन जारी रखेगी और लोगों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ‘फर्जी मतदाताओं’ की पहचान करने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘गोवा के सभी 40 निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे मतदाता मौजूद हैं और चुनाव जीतने के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है।’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप