दिल्ली: कई आपराधिक मामलों में वांछित गोगी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली: कई आपराधिक मामलों में वांछित गोगी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली: कई आपराधिक मामलों में वांछित गोगी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: June 8, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: June 8, 2025 7:03 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली, मारपीट और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में वांछित गोगी गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

नरेला निवासी आरोपी सचिन खत्री उर्फ ​​शिन्नी (26) को शुक्रवार को एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, खत्री कम से कम चार बड़े आपराधिक मामलों में शामिल था। एक मामले में, उसने और उसके साथी ने महिला से पैसे ऐंठने के लिए उसके घर पर कई गोलियां चलाईं थी।

 ⁠

एक अन्य घटना में कथित तौर पर ‘डंकी रूट’ के जरिए विदेश भाग गए एक सरगना के निर्देश पर खत्री और उसके गिरोह के सदस्यों ने अलीपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया और उसके दफ्तर से पांच लाख रुपये लूटे थे।

पुलिस ने बताया कि बीच में ही स्कूली पढ़ाई छोड़ने वाला खत्री छोटी उम्र में गोगी गिरोह में शामिल हो गया था ।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में