Sarkari Naukri 2022: युवाओं के लिए गोल्डन चांस, स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर निकली है शानदार वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Golden chance for youth, great vacancy has come out on these posts in health department, apply soon
SSC MTS application process started for total 11,409 posts
Sarkari Naukri 2022 vacancy in health department: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), असम ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर की भर्ती निकी है. एनएचएम असम की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर पद पर कुल 100 वैकेंसी है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट कर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। उम्मीदवार एनएचएम असम की आधिकारिक वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in पर जाकर 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: CM Shivraj Singh ने बदली DP और Banner Photo | Social Media Account पर लगाई Mahakal Lok की फोटो
इन पदों पर निकली भर्ती
क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी-28
मैटर्नल हेल्थ-24
पीडियाट्रिक मेडिसिन-16
रेडियोलॉजी-16
आर्थोपैडिक्स-16
यह भी पढ़े: किसानों की हुई चांदी, ट्रैक्टर की खरीदी पर मिलेगी 50% की सब्सिडी, केंद्र सरकार लेकर आई ये खास योजना
जानें क्या है आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एनएचएम असम की मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को एमबीबीएस और दो साल का डिप्लोमा (मैटर्नल हेल्थ/पीडियाट्रिक मेडिसिन/क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी/रेडियोलॉजी/आर्थोपैडिक्स) में किया होना चाहिए.

Facebook



