‘गोल्डी बराड़’ ने दिया चौंकाने वाला बयान,सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन…
'गोल्डी बराड़' ने दिया चौंकाने वाला बयान : 'Goldie Brar' gave a shocking statement,sunkar khisak jayegi pairon talle jameen
चंडीगढ़ । गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित साक्षात्कार सोमवार को ऑनलाइन सामने आया जिसमें उसने दावा किया कि उसे न तो पकड़ा गया और न ही वह अमेरिका में था। कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दावा किया था कि गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया।मान ने दो दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में पुष्टि की थी कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले का कथित मास्टरमाइंड बराड़ को कैलिफोर्निया में पुलिस ने हिरासत में लिया था और उसे ‘‘निश्चित रूप से भारत लाया जाएगा।’’
यह भी पढ़े : ‘गोल्डी बराड़’ ने दिया चौंकाने वाला बयान,सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन…
मान ने संवाददाताओं से कहा था कि बराड़ ‘बहुत जल्द’ पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा। हालांकि, बराड़ ने यूट्यूब पर एक पत्रकार को दिए कथित साक्षात्कार में इन दावों का खंडन किया। साक्षात्कार की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Facebook



