छात्रों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश के बाद अब इस राज्य में मेडिकल की पढ़ाई होगी हिंदी में, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया आदेश
Good news for students, after Madhya Pradesh, now medical studies will be conducted in this state in Hindi, health minister issued order
Hindi MBBS books
Uttarakhand will be the second state where medical education will give in hindi; देहरादून; छात्रों के हित में स्वास्थ्य मंत्री ने लिया बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। जिसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि छात्रों के लिए ये सुविधा अलगे साल से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए हिंदी में पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चार सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है, जो मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में लागू पाठ्यक्रम का अध्ययन कर ड्राफ्ट तैयार करेगी।
यह भी पढ़े; राजधानी में बढ़ रहा अपराध, एक्शन में आई पुलिस, घर-घर घुसकर कर रही अपराधियों की तलाश
उत्तराखंड में भी मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी
Uttarakhand will be the second state where medical education will give in hindi; केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मध्य प्रदेश के छात्रों को ये सौगात दी गई थी। मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होती है। तो वही अब उत्तराखंड दूसरा ऐसा राज्य बनाने जा रहा है। जहां मेडिकल की पढाई हिंदी में होगी। फ़िलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस विषय की पढ़ाई में कराई जाएगी।
यह भी पढ़े; Kawardha में Police की बड़ी लापरवाही सामने आई। थाना में युवक ने चाकू से अपना गला रेता
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने मेडिकल की पढ़ाई को लेकर कही ये बात
Uttarakhand will be the second state where medical education will give in hindi; प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि समिति द्वारा मसौदा तैयार करने के उपरांत सभी औपचारिकताएं पूरी कर अगले सत्र से प्रदेश के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में इसे लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी को दिए जा रहे विशेष महत्व के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार पहले ही अपने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी माध्यम में शुरू कर चुकी है। मध्य प्रदेश के बाद उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य होगा जहां, हिंदी माध्यम से मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी।

Facebook



