Bengaluru Rain Alert: जलसंकट से जूझ रहे इस शहर के लिए आई खुशखबरी, इतने दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा | IMD issues Heavy Rain Alert For Bengaluru

Bengaluru Rain Alert: जलसंकट से जूझ रहे इस शहर के लिए आई खुशखबरी, इतने दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा

Bengaluru Rain Alert: एक महीने से चिलचिलाती गर्मी और जलसंकट का सामना कर रहे बेंगलुरुवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2024 / 01:06 PM IST, Published Date : April 7, 2024/1:06 pm IST

बेंगलुरु : Bengaluru Rain Alert: पिछले एक महीने से चिलचिलाती गर्मी और जलसंकट का सामना कर रहे बेंगलुरुवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उगादी त्योहार के बाद बेंगलुरु में ‘हल्की से मध्यम’ बारिश की संभावना जताई है। IMD ने 1 अप्रैल को जारी किए गए पूर्वानुमान में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक जिलों में अप्रैल में सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई गई थी। लेकिन अब जारी ताजा पूर्वानुमान में IMD ने बेंगलुरु सहित इस क्षेत्र में सामान्य से अधिक गर्मी के बाद बारिश की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें : Gourav vallabh News: “उस पार्टी में घोषणा पत्र पिछले 30 सालों से एक आदमी ही बना रहा”.. कांग्रेस पर गौरव वल्लभ के खुलासे सुनकर रह जायेंगे दंग.. जरूर देखें ये Video

लोगों में खुशी की लहर है

Bengaluru Rain Alert: IMD के अनुसार, बेंगलुरु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक जिलों में अप्रैल के दूसरे सप्ताह से बारिश शुरू हो सकती है और महीने के अंत तक गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। IMD बेंगलुरु के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए प्रसाद ने कहा, “उगादी के दिन से ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बारिश शुरू हो सकती है और त्योहार के बाद वाले हफ्ते के दूसरे भाग में मध्यम बारिश होने की संभावना है।”

अधिकारियों ने यह भी बताया कि बारिश पूरे शहर में बिखरी हुई होगी। एक अन्य मौसम विज्ञानी ने बताया, “इसके साथ तेज हवाएं और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। हालांकि पूरे शहर में एक समान बारिश नहीं हो सकती है, लेकिन कुछ इलाकों में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश होने की उम्मीद है।”

यह भी पढ़ें : Rajnandgaon News: जिला सहकारी बैंक में फर्जी तरीके से हुई 51 लोगों की भर्ती, बिना आदेश के ही कर दी नियुक्ति 

अगले तीन दिनों में बढ़ेगी गर्मी

Bengaluru Rain Alert: हालांकि बारिश अभी एक हफ्ते दूर है, IMD के मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अगले तीन दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। एक अन्य मौसम विज्ञानी ने कहा, “बेंगलुरु और आसपास के जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है। गुरुवार को बेंगलुरु में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अप्रैल के औसत से 3 डिग्री अधिक है। सप्ताहांत तक इसमें कुछ और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।” एक प्रारंभिक पूर्वानुमान यह भी बताता है कि मई में कर्नाटक में सामान्य बारिश होने की संभावना है। इससे लू की तीव्रता में कमी आ सकती है, लेकिन मई महीने में भी तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp