Train Accident: दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी के डिब्बे, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें बाधित, कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट
Train accident in Bokaro: दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी के डिब्बे, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें बाधित, कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट
Train accident in Bokaro
बोकारो: Train accident in Bokaro झारखंड के धनबाद में एक रेल हादसा हो गया। यहां तुपकाडीह से गुजर रही एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। जिसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद वंदे भारत समेत कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर रुकी रहीं।
Train accident in Bokaro जानकारी के अनुसार, यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई। ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई और डाउन लाइन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया। RPF बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ट्रैक को साफ करने के प्रयास जारी हैं।
धनबाद रेल मंडल के बोकारो गोमो रेल खंड इस हादसे के कारण प्रभावित हुआ और वाराणसी वंदे भारत सहित कई गाड़ियां रांची से बोकारो वह बोकारो से धनबाद के बीच अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रहीं। हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया। रेलवे अधिकारी दुर्घटना की जांच करने में जुटे हुए हैं।

Facebook



