छवि की चिंता छोड़कर राज्यों को टीका उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करे सरकार : कांग्रेस
छवि की चिंता छोड़कर राज्यों को टीका उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करे सरकार : कांग्रेस
नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) कांग्रेस ने देश में टीकों की कमी होने के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को अपनी छवि की चिंता छोड़ कर राज्यों को टीका उपलब्ध कराने तथा लोगों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपाया नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है और इससे निपटने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि तेजी से टीकाकरण किया जाए और सभी को टीका लगाया जाए।’’
शुक्ला ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार से अनुरोध है कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण की तैयारी की जाए। राज्य सरकारों के पास टीके की उपलब्धता होनी चाहिए…सरकार को छवि की चिंता छोड़नी चाहिए क्योंकि यह समय लोगों की जान बचाने का है।’’
उन्होंने टीके की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘जो लोग खरीद सकते हैं उनके लिए बाजार में टीके की उपलब्धता होनी चाहिए और गरीबों को मुफ्त टीका लगना चाहिए।’’
शुक्ला ने कहा, ‘‘आंकड़ों की बाजीगरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह लोगों के जीवन का सवाल है। मौत के आंकड़े नहीं छिपाना चाहिए।’’
भाषा हक
हक मनीषा
मनीषा

Facebook



