ASHA workers Honorarium Hike : आशा कार्यकर्ताओं को होली से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, मानदेय में की 10 प्रतिशत की वृद्धि
ASHA workers Honorarium Hike : सरकार ने आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
ASHA workers Honorarium Hike
जयपुर : ASHA workers Honorarium Hike : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आशा सहयोगिनियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। एक अप्रैल से यह बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। आशा सहयोगिनियों को 4,098 के स्थान पर 4,508 रुपए की राशि दी जाएगी। राज्य की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बढ़ोतरी को स्वीकृति दी है। दूसरी तरफ राजस्थान में मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना की राशि में बढ़ोतरी की गई है। योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है। समाज में लिंग भेद उन्मूलन और बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना। योजना के तहत पहली और दूसरी बालिका के जन्म पर और उसके बाद नसबंदी करवाने के स्थिति में यह राशि दी जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में हुआ बदलाव
ASHA workers Honorarium Hike : इसके साथ ही प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 21 साल की अवधि किए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभार्थी का खाता 25 हजार रुपए की राशि से खोला जाएगा। राशि बालिका के नाम पर बनाई गई एफडीआऱ राशि रुपए 3 हजार 500 के ब्याज से जमा होगी। एफडीआर का अधिक ब्याज बालिका के 500 रुपए से खोले गए बचत खाते में जमा होता रहेगा। 21 साल के बाद यह राशि एक लाख 47 हजार 542 होना संभावित है। इस योजना के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा भी देय है। जो कि 21 वर्ष संभावित है।

Facebook



