रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार का मेगा प्लान..! EPFO के जरिए कर दी ये तीन बड़ी घोषणाएं, इन कर्मचारियों को मिलेंगे 15 हजार रुपए

Employment to employees through EPFO : केंद्र सरकार ने नए कामगारों के लिए EPFO के जरिए तीन योजनाओं की घोषणा की।

रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार का मेगा प्लान..! EPFO के जरिए कर दी ये तीन बड़ी घोषणाएं, इन कर्मचारियों को मिलेंगे 15 हजार रुपए

Employment to employees through EPFO

Modified Date: July 24, 2024 / 07:01 pm IST
Published Date: July 24, 2024 7:01 pm IST

नई दिल्ली। Employment to employees through EPFO : केंद्र सरकार ने मंगलवार को संगठित क्षेत्र में प्रवेश करने वाले नये कामगारों के लिए EPFO के जरिए तीन योजनाओं की घोषणा की। रोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से लाई गईं इन योजनाओं के लिए कुल केंद्रीय परिव्यय 1.07 लाख करोड़ रुपये है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘हमारी सरकार प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी।’’

read more : Story of Mohammed Shami : पत्नी ने छोड़ा साथ, टूट गए मोहम्मद शमी..! आत्महत्या करने पर हुए थे मजबूर, करीबी ने सुनाया भयानक रात का वो किस्सा.. 

Employment to employees through EPFO : उन्होंने कहा कि ये योजनाएं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में नामांकन पर आधारित होंगी और पहली बार इससे जुड़ने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन देंगी। इनसे कर्मचारियों और नियोक्ताओं को समर्थन मिलेगा। उन्होंने सदन को बताया कि सभी संगठित क्षेत्रों में पहली बार ईपीएफओ की योजनाओं से जुड़ने वालों को योजना के तहत एक महीने का वेतन सरकार देगी।

 ⁠

रोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाएं

EPFO में पहली बार पंजीकृत होने वाले कर्मचारियों को तीन किस्तों में एक महीने का वेतन दिया जाएगा, जो अधिकतम 15,000 रुपये तक होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता सीमा एक लाख रुपये प्रति माह वेतन होगी। इस योजना से 210 लाख युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए लाई गई योजना-ख पहली बार EPFO से जुड़ने वाले कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के पहले चार वर्षों में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को उनके EPFO अंशदान के संबंध में प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस योजना से रोजगार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं और उनके नियोक्ताओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

इसी तरह नियोक्ताओं की सहायता कर सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार को बढ़ावा देने के लिए योजना-ग लाई गई है। इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के EPFO अंशदान के लिए नियोक्ताओं को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति माह तक की प्रतिपूर्ति करेगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना से 50 लाख लोगों को अतिरिक्त रोजगार मिलने की उम्मीद है। तीनों योजनाओं के लिए कुल केंद्रीय परिव्यय 1.07 लाख करोड़ रुपये (योजना-क के लिए 23,000 करोड़ रुपये, योजना-ख के लिए 52,000 करोड़ रुपये और योजना-ग के लिए 32,000 करोड़ रुपये) होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years