राज्यपाल ने पंजाब विधानसभा के दो-दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा पूछा
राज्यपाल ने पंजाब विधानसभा के दो-दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा पूछा
चंडीगढ़, 14 जून (भाषा) पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राज्य विधानसभा के आगामी दो-दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा मांगा है। अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 19-20 जून को आहूत किया गया है।
उन्होंने बताया कि लेकिन राज्यपाल ने विशेष सत्र बुलाए जाने पर कोई आपत्ति नहीं की है।
उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जब राजभवन को एक पत्र लिखकर विशेष सत्र आहूत किए जाने की सूचना दी तो, उनसे एजेंडा की जानकारी मांगी गई।
पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जवाब दिया है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद एजेंडा से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।
भाषा अर्पणा सुरेश
सुरेश

Facebook



