राज्यपाल ने असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया

राज्यपाल ने असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया

राज्यपाल ने असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया
Modified Date: April 3, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: April 3, 2025 9:21 pm IST

(तस्वीर के साथ)

गुवाहाटी, तीन अप्रैल (भाषा) असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बृहस्पतिवार को यहां श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में एक समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राणा प्रताप कलिता को राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम बैभव’ प्रदान किया।

राज्यपाल ने छह प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम सौरभ’ प्रदान किया, जबकि तृतीय श्रेणी का नागरिक सम्मान ‘असम गौरव’ 13 व्यक्तियों और तीन संगठनों को दिया गया। इन सभी को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट और अनुकरणीय योगदान के लिए ये सम्मान दिये गये हैं।

 ⁠

ये प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले लोग विविध क्षेत्रों से हैं, जिनमें रक्षा, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कला और संस्कृति, खेल, हस्तशिल्प, सामाजिक कार्य, कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ, उद्यमिता, पारिस्थितिकी पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण शामिल हैं।

‘असम बैभव’ सम्मान पाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कलिता को रक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। वह पूर्वोत्तर से पूर्वी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति हैं। वह वर्तमान में सातवें असम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं और गुवाहाटी विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान और कानून विभाग में विजिटिंग प्रोफेसर भी हैं।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में