सरकार ने 18 महीनों के कार्यकाल में 37,916 लोगों को नियुक्तियां दीं: मांझी

सरकार ने 18 महीनों के कार्यकाल में 37,916 लोगों को नियुक्तियां दीं: मांझी

सरकार ने 18 महीनों के कार्यकाल में 37,916 लोगों को नियुक्तियां दीं: मांझी
Modified Date: December 11, 2025 / 07:27 pm IST
Published Date: December 11, 2025 7:27 pm IST

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने 18 महीने के कार्यकाल में 37,916 लोगों को नौकरी दी है, और वह पहले दो वर्षों के भीतर 65,000 सरकारी पदों को भरने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मांझी ने जल संसाधन (252), आवासन एवं शहरी विकास (142) और निर्माण (197) विभागों में नए भर्ती हुए 591 अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान यह कहा ।

मांझी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने पांच साल में सभी 1.5 लाख रिक्त पदों को भरने और दो साल में 65,000 सरकारी पदों को भरने का वादा किया है।’

 ⁠

मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 चरणों में 37,916 नियुक्तियां पहले ही की जा चुकी हैं और अगले छह महीनों में 30,000 और नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी, जबकि 15,000 अतिरिक्त पद ‘बहुत जल्द’ भर दिए जाएंगे।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में