राज्य के विकास और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री |

राज्य के विकास और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

राज्य के विकास और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : October 12, 2022/9:22 pm IST

गिरिडीह, 12 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘आप की योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आज यहां शुभारंभ करते हुए कहा कि नया और सशक्त झारखंड बनाने के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य और राज्य के लोगों के विकास और खुशहाली के लिए उनकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह जिले में ‘आप की योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

सोरेन ने इस दौरान कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के हर गांव-पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है, और हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़कर इसका लाभ सुनिश्चित कराना है जिसमें जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो रहा है, जिसकी निगरानी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी और इस पोर्टल पर हर जिले के पंचायतों में लगने वाले शिविर की जानकारी प्रति दिन अपलोड होगी और प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा भी की जाएगी।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)