सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए उदार लाइसेंसिंग से परहेज करे सरकार: कार्ति चिदंबरम
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए उदार लाइसेंसिंग से परहेज करे सरकार: कार्ति चिदंबरम
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने देश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लाइसेंस आवेदकों की कड़ी परीक्षा लेने एवं लाइसेंस देने की प्रणाली को अधिक उदार न बनाने का सुझाव सरकार को दिया है।
कार्ति चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि देश में हर साल करीब एक लाख 72 हजार लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं अर्थात् प्रतिदिन कम से कम 461 लोग मारे जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इन दुर्घटनाओं की मुख्य वजहों में एक वजह चालकों में ‘ड्राइविंग कौशल’ का अभाव है।
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में एक हालिया दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक के लिए लाइसेंस देने की प्रणाली को अधिक उदार न बनाया जाए।
कांग्रेस सदस्य ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को सुझाव दिया कि लाइसेंस प्रदान करने से पहले आवेदकों के कड़े इम्तेहान लिये जाएं।
भाषा सुरेश सुरेश वैभव
वैभव

Facebook



