दिल्ली में प्रदूषण पर बहाना बनाना बंद करे सरकार, ठोस कदम उठाए: मणिकम टैगोर

दिल्ली में प्रदूषण पर बहाना बनाना बंद करे सरकार, ठोस कदम उठाए: मणिकम टैगोर

दिल्ली में प्रदूषण पर बहाना बनाना बंद करे सरकार, ठोस कदम उठाए: मणिकम टैगोर
Modified Date: December 11, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: December 11, 2025 12:44 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को बहाना बनाना बंद कर, ठोस कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।

सदन में कांग्रेस के सचेतक ने कहा, ‘‘दिल्ली में लोग वायु प्रदूषण से इतने परेशान हैं कि सांस नहीं ले पा रहे हैं।’’

 ⁠

टैगोर ने दावा किया कि केंद्र और दिल्ली सरकार ने कोई ठोस कदम उठाने के बजाय सिर्फ दिखावटी कदम उठाए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ ‘‘एक्यूआई नंबर को मैनेज’’ किया जा रहा है।

टैगोर ने कहा, ‘‘हर साल दूसरों पर जिम्मेदारी डाली जाती है, लेकिन जो लोग जरूरी कदम उठा सकते हैं, उनकी जवाबदेही तय नहीं होती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समयबद्ध योजना बनाई जाए। इलेक्ट्रिक बसों, धूल की निगरानी की व्यवस्था बने, कार्यवाही पर नजर के लिए वॉर रूम बने।’’

टैगोर का कहना था, ‘‘सरकार से कहना चाहता हूं कि बहाना मत बनाइए, ठोस कदम उठाइए।’’

कांग्रेस सांसद अमरिंद सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा शून्यकाल में उठाया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पूरा पंजाब डरा हुआ है। हर व्यक्ति को टेलीफोन आ रहे हैं और फिरौती मांगी जा रही है। फिरौती नहीं देने पर हत्या कर दी जा रही है। व्यापारी डरे हुए हैं। पूरा पंजाब डरा हुआ है।’’

वड़िंग ने कहा कि केंद्र सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि ‘‘पंजाब को बचाया जा सके।’’

भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों के लिए पेंशन की मांग उठाई।

भाषा हक हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में