सरकार सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ की सहायता करेगी: पंजाब के वित्त मंत्री

सरकार सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ की सहायता करेगी: पंजाब के वित्त मंत्री

सरकार सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ की सहायता करेगी: पंजाब के वित्त मंत्री
Modified Date: March 26, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: March 26, 2025 10:39 pm IST

चंडीगढ़, 26 मार्च (भाषा) पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को कहा कि सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकना केंद्र की प्राथमिक जिम्मेदारी है लेकिन राज्य सरकार ने दो योजनाओं के जरिये इसे पूरी तरह से रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रयासों में मदद करने का फैसला किया है।

चीमा ने विधानसभा में 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि पंजाब की प्रगति और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा मादक पदार्थों की समस्या है।

उन्होंने कहा, “तीन वर्ष पहले जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, हमने राजनेताओं और मादक पदार्थ माफियाओं के बीच की उस सांठगांठ को तोड़ दिया है, जो पिछले दो दशकों से सभी पार्टियों के शासनकाल में फल-फूल रही थी।”

 ⁠

चीमा ने सरकार के नशा विरोधी अभियान ‘युद्ध नशे दे विरुद्ध’ के बारे में कहा कि यह स्पष्ट है कि इस पैमाने पर फैली समस्या के लिए पूरे समाज को एक साथ आकर मादक पदार्थों के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, “हमने अब सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए दो पहल कर बीएसएफ के प्रयासों को पूरक बनाने का निर्णय लिया है। पंजाब के इतिहास में पहली बार, पंजाब सरकार बीएसएफ के साथ 5,000 होमगार्ड तैनात कर सीमा पर रक्षा की दूसरी पंक्ति स्थापित करेगी।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में