Greater Noida Baraat Fight Viral Video : खुशियों के बीच अचानक मची चीख-पुकार, 30 हथियारबंद बदमाशों ने बारात पर बोला धावा, बारातियों को लहूलुहान कर गाड़ियों के उड़ाए परखच्चे, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश के चलते बारातियों पर जानलेवा हमला किया गया। 30 से अधिक दबंगों ने लाठी-डंडों और फायरिंग के साथ हमला कर दिया, जिसमें 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Greater Noida Barat Fight Viral Video/ Image Source : X / Screengrab
- शादी समारोह में 30 से अधिक दबंगों ने बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला किया और हवाई फायरिंग की।
- मले में 10 से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल, ICU में इलाज जारी।
- टना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की।
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक 30 से ज्यादा दबंगों ने बारातियों पर जानलेवा हमला कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने बारातियों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। इतना ही नहीं दबंगों ने बारातियों की गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की है। इस हमले में 10 से ज्यादा बाराती बुरी तरीके से घायल हो गए, जिनका आईसीयू में इलाज जारी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव का है। दनकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव से बारात रामपुर फतेहपुर गांव पहुंची थी तभी अचानक गाड़ियों में लगभग 30 से ज्यादा दबंग हाथों में लाठी-डंडे, बंदूक लेकर पहुंच गए और हमला शुरू कर दिया। दबंगों ने हवा में कई राउंड फायरिंग भी की। Attack on Baratis in Greater Noida हमला इतना जानलेवा था कि 10 से ज्यादा लोग लहूलुहान हो गए। घायलों को गंभीर हालत में आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहाँ आईसीयू में इलाज जारी है।
इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू की। Greater Noida News प्राथमिक जाँच में सामने आया कि पूरा हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Viral Video सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चार से पांच लोग एक युवक को जमकर एक साथ लाठी-डंडे से पीट रहे हैं, जहाँ पीड़ित जमकर चीख-चिल्ला रहा है वहीँ दूसरी ओर लोग इधर-उधर भागते नज़र आ रहे हैं।
यूपी | ग्रेटर नोएडा में बारात पर दबंगों का हमला। करीब 30 से ज्यादा दबंगों ने बारातियों को इस तरह पीटा। कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई। 3 महीने पहले मुकदमेबाजी से दोनों पक्षों में रंजिश शुरू हुई थी। पीड़ित पक्ष देशराज नागर है। pic.twitter.com/bJy9Qe9s3L
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 24, 2026


Facebook


