ग्रेटर नोएडा : सफाई कर्मियों ने ठेकेदार के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई

ग्रेटर नोएडा : सफाई कर्मियों ने ठेकेदार के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - October 23, 2021 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नोएडा (उत्तरप्रदेश), 23 अक्टूबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण न्यायाधिकार क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मियों ने ठेकेदार तथा प्रबंधन के अधिकारियों के खिलाफ मारपीट और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सफाई कर्मी आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर शनिवार को धरने पर बैठ गए।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि रवि नामक सफाई कर्मी ने सूरजपुर थाने में शुक्रवार रात को इस संबंध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जो ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सफाई कर्मी के रूप में काम करते हैं।

शिकायत के मुताबिक सफाई करवाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से तैनात ठेकेदार लोकेश भाटी व प्रबंधन के पदाधिकारियों ने रवि और उनके साथियों के साथ मारपीट की व जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि नाराज सफाईकर्मी आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीधे संविदा पर रखे। वे ठेकेदारी प्रथा के तहत काम नहीं करेंगे।

प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं. धीरज

धीरज