SIR BLO Death News: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का कहना है कि अगर चुनाव आयोग कुछ बुनियादी समस्याओं पर ध्यान दे, तो बीएलओ का काम काफी आसान हो सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में बीएलओ को ऐप पर कैप्चा भरना बड़ी परेशानी दे रहा था, लेकिन जैसे ही इसे हटाया गया, उनका काम तुरंत सरल हो गया। रावत ने बताया कि एक साथ बड़ी संख्या में फॉर्म अपलोड करने पर सर्वर बार-बार क्रैश हो जाता है। इस समस्या को बीएलओ खुद रात के वक्त फॉर्म अपलोड करके किसी तरह संभाल रहे हैं, जबकि यह जिम्मेदारी सिस्टम की होनी चाहिए थी। इसके अलावा, दिसंबर में स्कूलों का कोर्स पूरा कराने का दबाव भी शिक्षकों पर अलग से है। उनके शब्दों में, “डेडलाइन सिर पर है और बीएलओ अपने स्तर पर समाधान ढूंढ रहे हैं, जबकि असली समाधान तो सिस्टम को देना चाहिए था।”

इन्हें भी पढ़ें:-