Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News. Image Source- File
भोपाल। Contract Employees Regularization Latest Update : दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों के चेहरों पर अभी भी मासूसी छाई हुई है। अतिथि शिक्षक लगातार नियमितिकरण (Regularization) की मांग सरकार से कर रहे हैं लेकिन हालत ऐसे हैं कि उनकी मांगों को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य की मोहन सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भी किया था लेकिन यहां भी उनकी किस्मत में पुलिस के डंडे ही थे। इतना ही नहीं प्रदर्शन करने पर पुलिस ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पंवार, संगठन से जुड़े बीएम खान, मुकेश जोशी और संतोष के खिलाफ नामजद और करीब ढाई सौ अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी।
अब ऐसा माना जा रहा है कि नियमितिकरण (Regularization) की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएगा। इस विषय पर भी भोपाल में गुरुवार को होने वाली मीटिंग में चर्चा की जाएगी। इसमें पूरे प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होकर चर्चा करेंगे। नियमितिकरण (Regularization) समेत 5 मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले एक महीने में दो बड़े प्रदर्शन हो चुके हैं। जिसमें एक प्रदर्शन में लाठीचार्ज भी हो चुका है। बावजूद अतिथि शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
बता दें कि अतिथि शिक्षक स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बयान से भी नाखुश हुए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने नियमितिकरण (Regularization) मांग लेकर कहा कि आप हमारे मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या? स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा था- ‘जहां गैप है…शिक्षक कम हैं…वहां उनको लगाया जाता है। पिछले दिनों वो आए थे। हम लोगों ने बैठक की थी। उनके जो दो-तीन विषय हैं, उन पर हम लोग काम कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री के इस बयान पर भी जमकर हंगामा हुआ था।
अतिथि शिक्षक बीते दिनों ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके आवास जय-विलास पैलेस में मुलाकात करने पहुंचे थे। भोपाल में भी केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर मुलाकात कर चुके हैं और उन्हें उनका वादा याद दिला चुके हैं। दोनों केंद्रीय मंत्रियों से उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बयान की शिकायत की थी।