गुजरात के राजकोट में आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

गुजरात के राजकोट में आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

गुजरात के राजकोट में आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत, एक घायल
Modified Date: March 14, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: March 14, 2025 2:31 pm IST

राजकोट, 14 मार्च (भाषा) गुजरात के राजकोट शहर में शुक्रवार सुबह 12 मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना 150 फुट रिंग रोड इलाके में हुई और इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त बी.जे. चौधरी ने कहा, ‘‘सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अटलांटिस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि अपराह्न के आसपास आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान कल्पेश लेउवा और मयूर लेउवा के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो लोग बाहरी थे और किसी काम से इमारत में आए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने ऊपरी मंजिलों पर फंसे लगभग 40 लोगों को बचा लिया है। इनमें से पांच लोगों को दमकल विभाग की ‘हाइड्रोलिक क्रेन’ की मदद से नीचे उतारा गया। इस सिलसिले में जांच जारी है।’’

भाषा खारी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में