गुजरात : बिलकीस बानो ने अपने पति के साथ किया मतदान

गुजरात : बिलकीस बानो ने अपने पति के साथ किया मतदान

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 08:56 PM IST

दाहोद, सात मई (भाषा) गुजरात सांप्रदायिक दंगे की पीड़िता बिलकीस बानो ने मंगलवार को अपने पति के साथ दाहोद लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले देवगढ़ बरिया कस्बे में मतदान किया।

कापड़ी इलाके के मतदान केंद्र में वोट डालने बाद बाहर निकली बिलकीस ने अपने पति याकूब रसूल के साथ स्याही लगी उंगली दिखाते हुए तस्वीर खिंचवाई।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को गुजरात की 26 संसदीय सीट में से 25 पर मतदान कराया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दाहोद से मौजूदा सांसद जसवंतसिंह भाभोर को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने प्रभा किशोर तावियाड को मैदान में उतारा है।

गुजरात में फरवरी 2002 में हुए गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद राज्य में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे और उस समय बिलकीस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। उस समय उनकी उम्र 21 साल थी और वह पांच महीने की गर्भवती थीं। दंगाइयों ने उनकी तीन साल की बेटी सहित परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी थी।

उच्चतम न्यायालय ने इस साल आठ जनवरी को 11 दोषियों की रिहाई रद्द कर दी थी और दो सप्ताह में उन्हें कारागार में दोबारा भेजने का आदेश दिया था। दोषियों ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया और इस समय गोधरा उप कारागार में बंद हैं।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप