गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य प्रवक्ता कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त

गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य प्रवक्ता कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त

गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य प्रवक्ता कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 15, 2020 1:03 pm IST

अहमदाबाद, 15 सितंबर (भाषा) गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए और बुधवार को उनको अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

पाटिल ने ट्वीट कर बताया कि नवीनतम आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज मेरी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।’’

 ⁠

उल्लेखनीय है कि नौ सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर पाटिल को गांधीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गुजरात भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने भी मंगलवार को ट्वीट कर संक्रमण मुक्त होने की जानकारी दी।

उन्हें सात दिनों तक इलाज के बाद सरकारी अस्पताल से छुट्टी दी गई।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में