गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में वोट डाला, लोगों से देश के विकास के लिए मतदान की अपील की |

गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में वोट डाला, लोगों से देश के विकास के लिए मतदान की अपील की

गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में वोट डाला, लोगों से देश के विकास के लिए मतदान की अपील की

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 12:14 PM IST, Published Date : May 7, 2024/12:14 pm IST

अहमदाबाद, सात मई (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला और लोगों से देश को विकसित तथा समृद्ध बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

शिलाज इलाके में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए मुख्यमंत्री कतार में खड़े हुए।

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र से निकलने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने अपना वोट डाल दिया है। मैं प्रत्येक नागरिक से आग्रह करता हूं कि भारत को महान, समृद्ध तथा विकसित बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा वोट गांधीनगर लोकसभा में है, जहां से देश के गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के उम्मीदवार हैं। इस क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता और विधायक के रूप में, मैं जनता से उनकी जीत के लिए अधिक मतदान दर्ज करने की अपील करता हूं।’’

गुजरात के 25 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers