गुजरात: बिना लाइसेंस एंटीबायोटिक दवाएं बना रही कंपनी की फैक्टरी पर छापा

गुजरात: बिना लाइसेंस एंटीबायोटिक दवाएं बना रही कंपनी की फैक्टरी पर छापा

गुजरात: बिना लाइसेंस एंटीबायोटिक दवाएं बना रही कंपनी की फैक्टरी पर छापा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: February 11, 2021 6:39 pm IST

अहमदाबाद, 11 फरवरी (भाषा) गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) ने बृहस्पतिवार को गांधीनगर जिले में एक फैक्टरी पर छापा मार कर अवैध रूप से निर्मित, 63 लाख रुपये मूल्य की एंटीबायोटिक दवाएं बरामद की।

अधिकारियों ने कहा कि कंपनी इन दवाओं को नाइजीरिया निर्यात करने की तैयारी कर रही थी।

एफडीसीए आयुक्त एच जी कोशिया ने कहा, ‘‘कलोल तहसील में हाजीपुर गांव के पास कंपनी के परिसर में छापा मारा गया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी एक्साक्लाव 625 को-एमोक्सीक्लाव टेबलेट बी पी का उत्पादन कर रही थी जिसके लिए उसके पास लाइसेंस नहीं था।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा यश आशीष

आशीष


लेखक के बारे में