गुजरात: कांग्रेस ने एसआईआर को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया

गुजरात: कांग्रेस ने एसआईआर को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया

गुजरात: कांग्रेस ने एसआईआर को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया
Modified Date: January 30, 2026 / 01:18 am IST
Published Date: January 30, 2026 1:18 am IST

अहमदाबाद, 29 जनवरी (भाषा) गुजरात में विपक्षी दल कांग्रेस ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए चुनाव अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) हरित शुक्ला को दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आपत्तियां दाखिल कर वास्तविक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, भाजपा की गुजरात इकाई ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी दल को आरोप लगाने से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण से जुड़े नियमों और प्रक्रियाओं को समझना चाहिए।

भाजपा की गुजरात इकाई के प्रवक्ता अनिल पटेल ने कहा कि एसआईआर निर्वाचन आयोग द्वारा तय नियमों के तहत किया जा रहा है और ये नियम स्वतंत्रता के बाद से अपरिवर्तित हैं।

उन्होंने कहा कि नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 प्रक्रिया का हिस्सा है और निर्वाचन आयोग कानून के अनुसार पारदर्शी तरीके से इन आपत्तियों की जांच करेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ज्ञापन में दावा किया कि राज्यभर में निर्वाचन अधिकारी मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के तहत अनिवार्य प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं।

कांग्रेस का आरोप है कि नियम 15(1)(बी) के तहत फॉर्म-7 के अंतर्गत दाखिल आपत्तियों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया गया और नियम 21ए के तहत जिन मतदाताओं पर कार्रवाई हुई, उनकी सूची भी प्रकाशित नहीं की गई।

भाषा

राखी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में