Ajit Pawar supporter dies: ये कट्टर समर्थक नहीं सह पाया डिप्टी CM अजित पवार के मौत का सदमा.. रोते-बिलखते तोड़ दिया दम..

Ajit Pawar supporter sudam bodke dies: विमानन कंपनी VSR वेंचर्स ने कहा है कि पायलट को 16 हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। विमान की को-पायलट के पास 1500 घंटे का एक्सपीरियंस था। कंपनी ने दावा किया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खामी नहीं थी।

Ajit Pawar supporter dies: ये कट्टर समर्थक नहीं सह पाया डिप्टी CM अजित पवार के मौत का सदमा.. रोते-बिलखते तोड़ दिया दम..

Ajit Pawar supporter sudam bodke dies || Image- SaamTV News file

Modified Date: January 30, 2026 / 11:45 am IST
Published Date: January 30, 2026 11:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • अजित पवार के समर्थक का निधन
  • सुदाम बोडके का हार्टअटैक से निधन
  • विमान हादसे के खबर से थे सदमें में

मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री रहे अजित पवार का बुधवार को एक विमान हादसे में निधन हो गया। उनके साथ चार और लोग, जो विमान में सवार थे उनकी भी मौत हो गई। उप मुख्यमंत्री के निधन की खबर जैसे ही आम हुई, समूचे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई। (Ajit Pawar supporter dies) निधन की खबर पाकर राज्य के कई नेता और मंत्री फूट-फूटकर रोने लगे। राज्य की सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक अवकाश का ऐलान किया है।

सुदाम बोडके का हार्ट अटैक से निधन

इस बीच खबर है कि, अजित पवार के एक समर्थक की सदमे से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अजित पवार के कट्टर समर्थक, 63 वर्षीय सुदाम बोडके का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सुदाम बोडके, जो नासिक के डिंडोरी तालुका के ढकांबे गांव के रहने वाले थे, अजित पवार के निधन की खबर सुनकर गहरे सदमे में थे और काफी असहज महसूस कर रहे थे।

परिवार के लोग उनकी देखभाल में जुटे हुए थे और उन्हें सदमे से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। (Ajit Pawar supporter dies) लेकिन वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएं और हृदयघात से उनका निधन हो गया।

पत्नी बनेगी उत्तराधिकारी?

अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी CM बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और सुनील तटकरे ने सुनेत्रा से मुलाकात की है। सुनेत्रा फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं, वे अब अजित पवार की बारामती सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इस प्रस्ताव पर एनसीपी के नेता सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करेंगे। उधर एनसीपी पार्टी का शरद गुट से भी विलय हो सकता है।

अजित पवार का प्लेन कैसे क्रैश हुआ?

केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कि पायलट ने बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह प्लेन को वापस ऊंचाई पर ले गया। (Ajit Pawar supporter dies) दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई। इस दौरान विमान रनवे से पहले ही गिर गया और उसमें आग लग गई।

विमानन कंपनी VSR वेंचर्स ने कहा है कि पायलट को 16 हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। विमान की को-पायलट के पास 1500 घंटे का एक्सपीरियंस था। कंपनी ने दावा किया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खामी नहीं थी।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown