Gujarat Earthquake: भूकंप के जोरदार झटके से कांपी यहां की धरती, घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता
Gujarat Earthquake: भूकंप के जोरदार झटके से कांपी यहां की धरती, घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता
Earthquake In Nepal | Image Credit: IBC24 File
Gujarat Earthquake: भुज। गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार रात को रिक्टर पैमाने पर चार की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भूकंपीय गतिविधि के कारण क्षेत्र में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।
Read More: MP 10th 12th Pre Board Exam Time Table: 10वीं-12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप रात आठ बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र कच्छ जिले के रापर शहर से 26 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंप आए हैं।
Read More: Mangalwar Upay: बजरंगबली की कृपा पाने के लिए हर मंगलवार करें ये खास उपाय, हर सकंट से मुक्ति दिलाएंगे संकटमोचन
बता दें कि, बीते 15 नवंबर को भी गुजरात के पाटन जिले में शुक्रवार रात 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। गांधीनगर स्थित राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि, भूकंपीय हलचल महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन क्षेत्र में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई। आईएसआर ने बताया कि भूकंप रात 10:15 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र पाटन से 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप रात 10:15 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र पाटन से 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।

Facebook



