गुजरात: सूरत में एक ट्यूशन केंद्र के आठ विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित

गुजरात: सूरत में एक ट्यूशन केंद्र के आठ विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

सूरत, 16 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के सूरत शहर के एक ट्यूशन केंद्र के आठ विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उप नगर आयुक्त (स्वास्थ्य) आशीष नाइक ने बताया कि नियमित कक्षा में आने वाला एक विद्यार्थी सात अक्टूबर को संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सभी 125 बच्चों की जांच की गई। इनमें से सात संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्यूशन केंद्र को बंद कर दिया गया है।

अक्टूबर में शहर में दूसरी बार किसी शिक्षण संस्थान से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस महीने एक निजी विद्यालय के कुछ छात्रों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया।

सूरत में अब तक संक्रमण के 1,11,669 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,09,975 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.48 फीसदी है। नगर निगम द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार शहर में अब तक 1,629 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश