गुजरात सरकार ने एक छात्र की हत्या के बाद निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लिया

गुजरात सरकार ने एक छात्र की हत्या के बाद निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लिया

गुजरात सरकार ने एक छात्र की हत्या के बाद निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लिया
Modified Date: December 16, 2025 / 08:41 am IST
Published Date: December 16, 2025 8:41 am IST

अहमदाबाद, 16 दिसंबर (भाषा) गुजरात सरकार ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर एक सहपाठी द्वारा चाकू मारकर हत्या किए जाने के लगभग चार महीने बाद कानून के उल्लंघन के आरोप में अहमदाबाद के एक निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस घटना के बाद अभिभावकों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया और दावा किया कि घायल छात्र को चाकू लगने के कई घंटों बाद तक समय पर सहायता प्रदान नहीं की गयी थी।

राज्य शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, शहर के खोखरा क्षेत्र में स्थित ‘सेवंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल’ को अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय तब लिया गया जब अधिकारियों ने पाया कि संस्थान ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, शिक्षा बोर्डों के संबद्धता नियमों और राज्य विनियमों सहित विभिन्न शिक्षा कानूनों के तहत वैधानिक प्रावधानों का बार-बार उल्लंघन किया है।

 ⁠

छात्र की मृत्यु के बाद विभाग ने अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी को यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया था कि क्या स्कूल प्रबंधन निर्धारित नियमों और विनियमों का पालन कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि जांच में स्कूल के प्रबंधन, बुनियादी ढांचे, संबद्धता और संचालन से संबंधित कई अनियमितताएं सामने आईं।

यह स्कूल आईसीएसई बोर्ड के तहत पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक और गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध कक्षा 11 और 12 (विज्ञान स्ट्रीम) संचालित करता है।

शिक्षा विभाग ने परिसर में मुनाफाखोरी के उद्देश्य से किताबों की बिक्री सहित व्यावसायिक गतिविधियों पर भी चिंता जताई।

अहमदाबाद शहर के जिला शिक्षा अधिकारी को अगले आदेश तक स्कूल के संचालन का प्रबंधन करने के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है।

भाषा

गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में