गुजरात: शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक पर मामला दर्ज

गुजरात: शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक पर मामला दर्ज

गुजरात: शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक पर मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: October 21, 2020 10:35 am IST

सूरत, 21 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के सूरत में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उधना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी और 17 वर्षीय पीड़िता, दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं । अधिकारी ने कहा कि दोनों पड़ोसी हैं और पिछले दो साल से उनके बीच संबंध हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, “आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी का वादा किया था। पीड़िता ने गर्भवती होने के बाद यह बात अपने परिवार वालों को नहीं बताई और अस्पताल में मंगलवार को बच्चे के जन्म के बाद मामला सामने आया।”

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और पाक्सो कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में