गुजरात: भागने के दौरान कुख्यात अपराधी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
गुजरात: भागने के दौरान कुख्यात अपराधी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
सुरेंद्रनगर (गुजरात), 30 दिसंबर (भाषा) गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के गांव में मंगलवार शाम को एक कुख्यात अपराधी भागने के दौरान पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब अपराध की कड़ियों को जोड़ने के लिए उसे घटनास्थल पर ले जाया गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक विशाल रबारी ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी दिव्यराज बोराना के पैर में गोली लगी है और उसे सुरेंद्रनगर कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बोराना को कुछ दिन पहले दंगा और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि बोराना कुछ दिन पहले लिंबडी तालुका के शियानी गांव में एक घर में घुस गया और कुछ महिलाओं सहित परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद बोराना को गिरफ्तार कर लिया गया।
रबारी ने कहा, ‘बोराना के खिलाफ मारपीट, अवैध शराब की बिक्री और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्तता के लिए पहले से ही 11 प्राथमिकी दर्ज हैं। मंगलवार शाम को हम उसे पंचनामा और घटना की कड़ियां जोड़ने के लिए शियानी गांव स्थित वारदात स्थल पर ले गए थे।’
इसी दौरान उसने चाकू से एक कांस्टेबल को घायल करने के बाद भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया, ‘‘उसे रोकने के लिए पुलिस उप निरीक्षक वी एम कोडियातार ने अपनी सरकारी पिस्टल से उस पर गोलियां चलाईं। एक गोली उसके पैर में लगी। बोराना और घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
भाषा आशीष संतोष
संतोष

Facebook



