गुजरातः तापी नदी में एक किशोर डूबा, दूसरा लापता

गुजरातः तापी नदी में एक किशोर डूबा, दूसरा लापता

गुजरातः तापी नदी में एक किशोर डूबा,  दूसरा लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: July 20, 2021 1:19 pm IST

सूरत, 20 जुलाई (भाषा) गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार को तापी नदी में तैरने के लिए गए दो किशोर में से एक डूब गया और एक लापता है। पुलिस ने बताया कि दोनों की आयु 17 वर्ष है।

उन्होंने कहा कि घटना तब हुई जब दोनों किशोर, बारडोली तालुका स्थित वगेचा गांव में अपने चार अन्य दोस्तों के साथ नदी किनारे मंदिर के पास पिकनिक मनाने गए थे। क्षेत्र में बारिश के बाद से नदी में बाढ़ आई हुई है।

बारडोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब अन्य दोस्त खाना खा रहे थे तब दोनों किशोर नदी में तैरने गए और बह गए। उनके दोस्तों ने स्थानीय लोगों को बुलाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अधिकारी ने कहा कि नदी से एक किशोर का शव मिल गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

 ⁠

भाषा यश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में