गुजरात: सूरत में आम चोरी के संदेह में बागान मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

गुजरात: सूरत में आम चोरी के संदेह में बागान मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

गुजरात: सूरत में आम चोरी के संदेह में बागान मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार
Modified Date: June 2, 2025 / 11:27 pm IST
Published Date: June 2, 2025 11:27 pm IST

सूरत, दो जून (भाषा) गुजरात के सूरत जिले में एक बगीचे से 50 हजार रुपये मूल्य के आम चोरी करने के संदेह में बगीचे में काम करने वाले मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बारडोली के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) एच.एल. राठौड़ ने बताया कि 21 मई को पांच आरोपियों ने मिलकर सुरेश वर्मा (48) पर बेरहमी से हमला किया और फिर उसका शव नहर में फेंक दिया।

राठौड़ ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अशफाक रेयान, विनोद अग्रवाल, मोहम्मद उमर, दशरथ मौर्य और याकूब अब्दुल गफ्फार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अशफाक और अन्य ने कुछ समय पहले बारडोली के अकोटी गांव में एक आम का बाग पट्टे पर लिया था और वर्मा तथा एक अन्य ग्रामीण को मजदूर के रूप में रखा था। हाल ही में आरोपियों को शक हुआ कि वर्मा ने बाग से 50 हजार रुपये के आम चुराकर उन्हें बाजार में बेच दिया है।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि 21 मई की रात को उन्होंने खेत में एक पेड़ से बांध कर वर्मा की जमकर पिटाई की।

राठौड़ ने कहा कि अशफाक ने वर्मा की पत्नी को फोन किया और आम चुराने से हुए नुकसान के लिए 50 हजार रुपये की मांग की।

उन्होंने कहा कि पिटाई के कारण वर्मा की मौत हो जाने के बाद आरोपियों ने उसके शव को अपनी कार में ले जाकर कामरेज तालुका में एक नहर में फेंक दिया।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में